आम आदमी पार्टी मुफ्त गुणवत्ता शिक्षा देगी
आम आदमी पार्टी मुफ्त गुणवत्ता शिक्षा देगी
शिमला में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और भगवंत सिंह मान ने की शिरकत
शिमला। विमल शर्मा।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीते बुधवार को राजधानी शिमला पहुंचे । इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। अब विधानसभा चुनाव आने वाले हैं तो तीनों पार्टियों के कद्दावर नेता राजधानी का रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने कई ऐलान किए। वहीं इस दौरान काफी लोगों का हुजूम भी दिखा। इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कांग्रेस और बीजेपी दोनों सरकारों को आड़े हाथ लिया। वहीं इस दौरान आम आदमी पार्टी ने जनता के सामने पांच बड़े ऐलान किए। इस दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से पांच घोषणाएं की गईं। हर परिवार के बच्चे को अच्छी शिक्षा और फ्री शिक्षा दी जाएगी। हर स्कूल में जरूरत के मुताबिक अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर निजी स्कूलों की ओर फीस वसूलने की मनमानी पर नियंत्रण लगाया जाएगा। सभी कच्चे शिक्षकों को पक्की नौकरी भी जाएगी और वहीं शिक्षकों को केवल पढ़ाई का काम ही सौंपा जाएगा। इसके अलावा उन्हें कोई काम नहीं सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अब तीसरे राजनीतिक दल से आस लगाए बैठा है। आप की सरकार आने के बाद लोगों को फुल रोजगार की गारंटी दी जाएगी।