हिमाचल: नशे के आदी बेटे ने पैसे ना देने पर अपने ही पिता को पीट डाला…
चिट्टे का नशा समाज में इस कदर फैल चुका है कि नशे ने युवा पीढ़ी को भी बर्बाद करना शुरू कर दिया है। अब परिजन भी अपने लाडले की हरकतों से परेशान है। उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत भराड़ी थाना में बिजली बोर्ड से रिटायर एसडीओ ने अपने ही बेटे के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाइ है। पुलिस पूछताछ में पिता ने मारपीट का कारण नशे के लिए पैसे न देना बताया। उन्होंने कहा कि बेटे ने उनके साथ मारपीट की है। यहां तक कि वह उन्हें जान से मारने की धमकियां भी देता है। हैरानी इस बात की है कि मेरी पत्नी भी बेटे का ही पक्ष लेती है।
जब वह अपने घर भुंदल से पटेर की ओर जा रहे थे, तो उनका बेटा बाइक पर सवार होकर आया और रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। यहां तक उसने मुझे सडक़ पर भी घसीटा। घायल पिता का कहना है कि नशे के लिए पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देता है। थाना प्रभारी भराड़ी देवानंद ने कहा कि रिटायर एसडीओ की शिकायत पर धारा-341, 323 व 506 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।