प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की कट ऑफ लिस्ट जारी
शिमला। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली ने नए शैक्षणिक सत्र में यूजी के बीएए, बीएससी और बीकॉम के साथ बीसीए, बीबीए में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. चंद्रभान मेहता ने बताया कि इसके तहत प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं को तय शेडयूल के मुताबिक आगे की प्रक्रिया पूरी कर अपनी सीट को कनफर्म करना होगा। उन्होंने बताया कि हर कोर्स में हर वर्ग की कट ऑफ को जारी कर कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने के लिए चयनित छात्र छात्राओं को प्रोस्पेक्टस में दिए गए प्रवेश शेडयूल के मुताबिक फीस जमा करवानी होगी।
किस श्रेणी की कितनी गई कट आफ लिस्ट
बीए जनरल श्रेणी 84.40, एससी 81.4, एसटी 71.80
बीएससी मेडिकल जनरल श्रेणी 84.60, एससी 77.40, एसटी 78.40 नॉन मेडिकल जनरल श्रेणी 86.2, एससी 79.20. एसटी 73.40 बी कॉम जनरल श्रेणी 87.8, एससी 86.2. एसटी 74.2 बीसीए जनरल श्रेणी 89.2, एससी 82.60, एसटी 81.6 बीबीए जनरल श्रेणी 88.20 एससी 80.2, एसटी 82.80.