इंदु वर्मा ने जताई टिकट की दावेदारी, किया शक्ति प्रदर्शन
- सैंकड़ों लोगों संग पहुंची कांग्रेस कार्यालय
- प्रतिभा सिंह ने किया इंदु वर्मा का स्वागत, कहा इनके आने से परिवार में हुई बढ़ोतरी
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आ रहे हैं, टिकट के चाहवान मैदान में सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को अभी हाल में कांग्रेस में शामिल हुए ठियोग से पूर्व विधायक स्वर्गीय राकेश वर्मा की पत्नी इंदु वर्मा ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में शक्ति प्रदर्शन किया। ठियोग विधानसभा क्षेत्र से सेकड़ों समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंची, जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजनए विधायक राम लाल ठाकुर, विक्रमादित्य सिंह, अनुरुद्ध सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे। लेकिन इस समारोह से ठियोग ब्लाक कांग्रेस ने पूरी तरह से दूरी बना ली। ब्लॉक अध्यक्ष सहित ठियोग के अन्य कांग्रेस नेता इस समारोह में नहीं पहुंचे। ठियोग कांग्रेस इदु वर्मा की पार्टी में एंट्री से खासे नाराज भी हैं और दिल्ली भी कुछ नेता इसके खिलाफ पहुंचे हैं।
हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस तरह की कोई गुटबाजी होने से इनकार किया और कहा कि कुछ लोग दिल्ली गए हैं और अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदु वर्मा के पार्टी में आने से परिवार बड़ा है। इनके साथ ठियोग से काफी ज्यादा तादात में चुने हुए पंचायत प्रतिनिधि ओर लोग भी आज यहां आए हैं