चचेरे भाई ने जादू टोने के शक पर भाई पर किया तेजधार हथियार से हमला…
सोलन : हिमाचल प्रदेश के अर्की में चचेरे भाई द्वारा तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित सुधांशु शर्मा (22) निवासी गांव बनेड़ी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे मकान के साथ ही चचेरे भाई का घर है। कहा कि बीती शाम को इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर क्लास के बाद जैसे ही वो घर पहुंचा तो चचेरा भाई घर के अंदर घुसा और दरवाजे पर चाकू लेकर खड़ा हो गया। इसके बाद चचेरा भाई गोपाल पुत्र (25) राजेंद्र सिंह निवासी ने उसे गले से पकड़ा और उसको कमरे में ले गया। कमरे में तीन बार चाकू से हमला किया।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के परिजनों ने बताया कि गोपाल मानसिक तौर पर परेशान है,जिसने अपने सिर के बाल काट रखे थे और खुद पर जादू -टोने होने की बात कर रहा है।