30 वर्षीय नवविवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या….
हमीरपुर। हिमाचल में आत्महत्याओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन कहीं ना कहीं से आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक नवविवाहिता ने फंदा लगा लिया है। मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां महिला की शादी मात्र एक साल पहले ही हुई थी। लेकिन शादी के एक साल बाद ही महिला द्वारा इस तरह से आत्महत्या कर लेना अपने आप में कई सवाल छोड़ गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।