आत्महत्या :शिमला समरहिल के साथ लगते एक गांव चायली में दसवीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या…..
राजधानी शिमला के समरहिल से सटे चायली गांव में एक छात्र ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी है इसका शव घर के पास जंगल में पेड़ से लटका मिला पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम करवाने की करवाई शुरू कर दी है मृतक की शिनाख्त लक्ष्य पुत्र राजपाल कश्यप के रूप में हुई है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्य10 वी कक्षा में पढ़ रहा था शुक्रवार शाम परिजनों ने बालूगंज थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने देर रत लक्ष्य की तलाश शुरू की उसके मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए पुलिस की टीम चायली गांव से सटे घने जांगले में पहुंची जंगल में लक्ष्य का शव पेड़ से लटका मिला इस मामले में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है पुलिस मामले की जाँच कर रही हे|