Advertisement Section
Header AD Image

क्राइम :पंजाब के चार चिट्टा तस्करो को हिमाचल में किया काबू…..

Spread the love

कुल्लू

पुलिस थाना मनाली की पुलिस टीम ने गोम्पा रोड मनाली में गश्त के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 21.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही तेज कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में विक्रम सिंह (46) पुत्र सरदार मनमोहन सिंह निवासी भाईमहज रोड़ कोटमित सिंह तरनतारन रोड़ नजदीक रेलवे क्रासिंग अमृतसर पंजाव, कपिल (30) पुत्र प्रेमनाथ निवासी मकान कोटमित सिंह तरनतारन रोड़ अमृतसर पंजाब, सतनाम सिंह (21)पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी कोटमीत सिंह तरनतारन रोड़ अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है।

आरोपियों से 16 ग्राम चि_ा बरामद किया है। जबकि एक एक अन्य मामले में मनाली पुलिस ने गश्त के दौरान डीएवी स्कूल रांगडी के समीप गुरवन्त सिंह उर्फ गुरी (29)पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी गांव व डाकघर नसेहरा पनुआ तहसील व जिला तरनतारन पंजाब को गिरफ्तार कर उससे 5.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। चारों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Recruitment 2023,:AIIMS Bilaspur HP Sr Nursing Officer, Cashier & Other Posts , Apply Online For 62 Posts…
Next post आत्महत्या :शिमला समरहिल के साथ लगते एक गांव चायली में दसवीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या…..
Close