जेबीटी प्रशिक्षु सड़कों पर उतरे
बी एड की जेबीटी टेट में एंर्टी को लेकर DIET जुखाला (बिलासपुर) में जेबीटी प्रशिक्षु उरते सड़को पर* हाल ही में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने विभिन्न विषयों की टेट परीक्षा की फॉर्म निकले हैं, जिसमे जेबीटी टेट परीक्षा में इस बार बी एड वालो को भी एन्ट्री दी गयी है । जिस पर जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ से रोष प्रकट किया है ,एक बार फिर कोर्ट मे रुख किया है ,वही जेबीटी कर रहे प्रशिक्षुओं ने भी अपनी कक्षाओं के बहिष्कार कर दिया है । जेबीटी प्रशिक्षुओ का कहना है कि जेबीटी टेट में बीएड को लाने से हमारे हको को छीना जा रहा है ,हम तब तक कक्षाओं के बहिष्कार करेगे जब तक शिक्षा विभाग इसे ठीक नही करते । वही जेबीटी संघ का कहना है ,कि शिक्षा बोर्ड का यह बहुत गलत निर्णय है इस से प्रदेश के 45 हज़ार जेबीटी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । शिक्षा विभाग 2018 की नोटिफिकेशन का हवाला दे कर बी एड को एंट्री दे रही है , परंतु वह नोटिफिकेशन तो राजस्थान हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी। और हिमाचल में भी केस रिव्यु के लिए हाई कोर्ट में लगा हुआ है । संघ के कहा कि इस केस पर अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने लेना था ,परंतु इस से पहले शिक्षा विभाग की ऐसी नोटिफिकेशन निकलना जेबीटी के हिट में नहीं है। साथी ही जेबीटी संघ ने कहा कि पूरे प्रदेश में बी एड की एंर्टी को लेकर बिलासपुर डाइट में आज से कक्षाओ का बहिष्कार शुरू हो चुका है, कल से पूरे प्रदेश में कक्षाओं के बहिष्कार किया जाएगा।