कांग्रेश को खरीद-फरोख्त का सताने लगा डर

Spread the love

शिमला विमल शर्मा………. कांग्रेस पार्टी को अब चुनाव के बाद पार्टी के जीते हुए उम्मीदवारों की खरीद-फरोख्त का डर सताने लगा है । शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पार्टी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने हालांकि इस बात पर विश्वास जताया है कि कांग्रेस सत्तासीन हो रही है लेकिन उन्होंने साथ ही इस बात की शंका भी जताई कि अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी जीते हुए प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त कर सकती है ।  उन्होंने कहा कि इस बार ग्राउंड लेवल  में युवाओं, ओ पी एस कर्मियों और सरकारी कर्मचारियों सहित महिलाओं और समाज के सभी वर्गों में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ खासा रोष देखने को मिला था और इससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनेगी । उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त से निपटने के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपनी रणनीति पूरी तरह से तैयार कर ली है और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए कांग्रेस तैयार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कड़ी सुरक्षा में रखी गई है ईवीएम मशीन पुलिस व जिला प्रशासन समय-समय पर कर रहा है निगरानी
Next post जेबीटी प्रशिक्षु सड़कों पर उतरे
Close