मतगणना की तैयारी, आठ से 10 राउंड तक चलेगी काउंटिंग

Spread the love

मतगणना की तैयारी, आठ से 10 राउंड तक चलेगी काउंटिंग

68 विधानसभा क्षेत्रों में होगी मतों की गणना, आठ से 10 राउंड तक चलेगी काउंटिंग
हिमाचल प्रदेश में मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में मतो की गणना होगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब परिणाम का इंतजार है। आठ से दस राउंड में मतगणना प्रकिया पूरी होगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गणना में करीब 2720 कर्मचारी ड्यूटी देंगे। मतों की गणना के लिए एक मतगणना केंद्र मतगणना हॉल पर अधिकतम 14 टेबल लगाए जाएंगे। हालांकि यदि किसी मतगणना केंद्र में स्थान की कमी होगी, तो 14 से कम टेबल भी लगाए जा सकते हैं। मतगणना के लिए लगाए गए 14 टेबल में से एक टेबल पर रिटर्निंग अधिकारी का होगा तथा शेष 13 टेबलों पर एक साथ मतगणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसमें एक मतगणना सुपरवाइजर तथा दो मतगणना सहायक होंगे। ऐसे में एक मतगणना केंद्र में 39 कर्मचारी तथा एक रिटर्निंग अधिकारी तैनात होगा। यानी कुल 40 कर्मचारी तैनात होंगे। इसके अलावा ऑब्जर्वर व राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों के एजेंट भी वहां पर होंगे। सभी टेबल पर एक साथ मतगणना का कार्य शुरू होगा। राज्य में निर्वाचन आयोग 68 स्थानों पर मतों की गणना करेगा। यानी हर विधानसभा क्षेत्र में एक मतगणना केंद्र होगा। विधानसभा चुनावों में सेना में ड्यूटी दे रहे व अन्य लोगों जिन्हें डाक मतपत्र जारी किए गए हैं। ये मतपत्र आठ दिसंबर यानी मतगणना वाले दिन सुबह आठ बजे तक पहुंच जाने चाहिए। मतगणना शुरू होने के बाद जो डाक मतपत्र पहुंचेंगे, उनकी गणना नहीं की जाएगी। चुनाव आयोग को उम्मीद है कि मतगणना से पहले सभी मतपत्र पहुंच जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एचपीयू शिमला में पीएचडी करने के लिए पास करनी होगी प्रवेश परीक्षा
Next post अगर आपके शहर में बच्चों से अपराध हो रहा है, तो तुरंत डायल करें 1098
Close