लेह सड़क हादसे में हिमाचल के जवान विजय कुमार ने गंवाई जान…..
शिमला……हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ी दुखद खबर है की लद्दाख के लेह जिला में हुए सड़क हादसे में हिमाचल के एक जवान की भी मौत हुई है। लद्दाख सड़क हादसे में शिमला (ग्रामीण) का जवान विजय कुमार भी शहीद हुए हैं। सैन्य अधिकारियों ने परिवार को इसकी सूचना दी है। हवलदार विजय कुमार पुत्र बाबू राम निवासी नेहरा, सुन्नी, शिमला की मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर है।पिछले कल लद्दाख के लेह जिला में शनिवार शाम बड़ा हादसा हुआ था। हादसे में भारतीय सेना ने 9 बहादुर जवानों को खो दिया । हादसे में हरियाणा के चार, हिमाचल, पंजाब, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र का एक-एक जवान शहीद हुआ है। शनिवार शाम सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई जा गिरा। हादसे में दो जूनियर कमिशन ऑफिसर और सात जवानों की मौत हो गई।