
शिमला भराड़ी इलाके के बडस जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव….
शिमला:- भराड़ी इलाके के बडस जंगल में एक युवक का श*व पेड़ से लटका मिला है. जिसकी पहचान अशोक कुमार पुत्र मंगतराम निवासी गांव कोटी सराहन उप तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना सदर में करवाई गई थी आज पुलिस की तलाश उस वक़्त खत्म हो गई जब युवक का श*व पेड़ पर झूलता हुआ मिला. पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.