जोगिंदर नगर के संजीव ने ड्रीम 11 में जीते 40 लाख, परिजनों में ख़ुशी का माहौल…………
जिला मंडी के उपमंडल जोगिंदर नगर में कस पंचायत के तहत आने वाले कस रक्क्ड़ गांव के एक परिवार में ख़ुशी की लहर आई है। कस रक्क्ड़ गांव में एक व्यक्ति ने ड्रीम 11 में 40 लाख रुपए की राशि इनाम के तौर पर जीती है। विजेता की पहचान संजीव कुमार निवासी कस रक्क्ड़, मंडी के रूप में हुई है। संजीव कुमार का कहना है कि वह इस जीत श्रेय अपनी धर्मपत्नी को देते हैं।उन्होंने बताया कि वह पिछले 11 महीने से ड्रीम 11 पर अपनी टीम लगाकर इसे खेल रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने बीती रात ड्रीम 11 पर अपनी 9 टीमें लगाई और 40 लाख रुपए का इनाम जीता। संजीव कुमार ने कहा कि वह जीती गई राशि से अपने कारोबार को बड़ा करना चाहते हैं।