पुलिस ने 24 घंटों में दबोचे कांग्रेस नेता के भाई की हत्या के आरोपी…..
सीएम सुक्खू के करीबी नेता बृजराज ठाकुर के भाई राजेंद्र ठाकुर उर्फ पप्पू की सनसनीखेज हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोच लिया है।प्रभावशाली शख्स की हत्या के आरोपी महज 19 साल के शिलाई तहसील के जासवी गांव के लक्की व शिमला जिला की कुपवी तहसील के गौंठ गांव के सौरभ मांटा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
डीएसपी मुकेश कुमार डडवाल ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात में इस्तेमाल सौरभ के पिता की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर मंगलवार को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। फ़िलहाल पुलिस ने अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है।
गौरतलब है कि बीती रात करीब 10:30 बजे मृतक के साले वारदात की सूचना मिली थी। हत्या की वारदात के बाद समूची हरिपुरधार घाटी में सनसनी फैली हुई है।