किसान बागवान हितेषी सरकार का होगा समर्थन
किसान और बागवानों के हितों में काम करने वाली राजनीतिक पार्टी का समर्थन करेंगी! सोमवार को शिमला में संयुक्त किसान मंच की ओर से की गई प्रेसवार्ता में यह खुलासा हुआ है! संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान ने बताया कि राजनीतिक दल उनकी मांगों को अपनी घोषणा पत्र में शामिल करें! संयोजक ने दो टूक चेतावनी देकर कहा कि प्रदेश की 15 विधानसभा सीटों में बागवानों का प्रभाव है! उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मंच ऐलान करता है कि किसान व बागवानों के हितों के लिए काम करने वाली पार्टी को मंच समर्थन देगा! उन्होंने कहा कि ओपीएस की तरह किसान.बागवानों के हितों के लिए काम किया जाना चाहिए! बता दें कि संयुक्त किसान मंच लंबे समय से अपनी 20 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आंदोलनरत हैं! लेकिन सरकार की ओर से भी उनकी मांगों को पूरा न कर पाने के कारण उनमें रोष पनप गया है! ऐसे में मंच वोट मांगने आने वाले प्रत्याशियों से सेब को लेकर किए जाने वाले कार्यों को लेकर भी सवाल पूछे जाएंगे! हालांकि संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान ने कहा कि उनका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है! वह केवल यह चाहते हैं कि राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र में किसान-बागवानों की मांगों को शामिल करें! हरीश चौहान ने कहा कि आजाद उम्मीदवारों ने को भी मांग पर सेब का चुनाव चिन्ह मिला है! ऐसे में वे चाहते हैं कि सेब बागवानों के हितों के बात भी इन विधानसभा चुनाव में की जाए!