जुब्बल में बीती रात दो मंजिला मकान में लगी आग, एक व्यक्ति जिन्दा जला.
शिमला:- बीती मध्य रात्री को जुब्बल क् के गाँव बोली नाला में दो मंजिला मकान में आग लग गई. जिसमें सुरेंद्र सिंह पुत्र बिद्धु राम के दो कमरे थे, जो पूरी तरह जलकर राख हो गए है. इस मकान में सुरेंद्र सिंह का मज़दूर अशोक बहादुर गाँव रोमाछाप काडमांडू नेपाल उम्र लगभग 40 साल रहता था. जिसकी इस आगज़नी में जलकर मौत हो गई. आग की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है. इस आग से सुरेंद्र सिंह का क़रीब 1.50/2 लाख का नुक़सान हुआ है.