सड़क हादसा: सुंदरनगर से शिमला आ रही HRTC की बस गिरी, देखें विडियो..
HRTC की बस लुढ़की
कांगू-डैहर संपर्क मार्ग पर सड़क धंसने से एचआरटीसी सुंदरनगर की बस सड़क दबने के कारण लगभग सड़क से 50 फुट नीचे सड़क के साथ चली गई।
2 दिनों से भारी बारिश के कारण सुंदर नगर शिमला वाया डेहर एचआरटीसी की बस आज सुबह रतोगी के पास सड़क बैठ जाने से सड़क से निचे चली गई। हिमाचल परिवहन की बस जिसमें 12 सवारियां, चालक और परिचालक थे। चालक की पहचान सुनील कुमार परिचालक वेदराम व 11लोगों को हल्की चोटें आई हैं एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं जबकि सभी लोग कुशल हैं।