Advertisement Section
Header AD Image

जनकल्याण एवं समाज के हर वर्ग का उत्थान भाजपा का ध्येय मुख्य उद्देश्य

Spread the love

जनकल्याण एवं समाज के हर वर्ग का उत्थान भाजपा का ध्येय मुख्य उद्देश्य

गरीब के करीब भाजपा सरकार: मोहित

*50 से 300 प्रतिशत तक बढ़ाया कर्मचारी मानदेयः मोहित सूद*

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता एवं ज़िला मीड़िया प्रभारी मोहित सूद ने प्रैस में बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की हिेतैशी सरकार है, उन्होनें कहा कि जहां पूर्व कांग्रेस सरकार ने पाई-पाई को तरसाया , वहीं भाजपा ने मानदेय बढ़ाया जो भाजपा की संजीदगी को दर्शाता गरीब के करीब भाजपा सरकार हमेशा से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है, भाजपा के कार्यकाल में विभिन्न सरकारी योजनाओं में कार्यरत कर्मियों का मानदेय 50 प्रतिशत से 300 प्रतिशत तक बढ़ाया हैं। यह भाजपा सरकार की निती और नियत की स्पष्टता को दर्शाता हैं।

उन्होनें भाजपा और पूर्व की सरकारों के दौरान मिलने वाले मानदेय का तुलनात्मक बयौरा मीडिया के समक्ष रखा। उन्होंने बताया पूर्व सरकार के समय आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 रूपये था जो वर्तमान सरकार ने बढ़ा कर 9 हजार रूपये किया हैं। यह वृद्धि 100 प्रतिशत हैं। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूर्व में 3 हजार रूपये प्राप्त करते थे, वर्तमान में 6100 रूपये ले रहें हैं। आंगनवाडी सहायिका पूर्व में 2100 रूपये और वर्तमान में 4700रूपये प्राप्त कर रहें है। यह वृद्धि 50 प्रतिशत से अधिक हैं। आशा कार्यकर्ता पूर्व में 1 हजार रूपये और वर्तमान में 4700 रूपये मानदेय ले रहें हैं। यह वृद्धि 300 प्रतिशत से अधिक है।
सिलाई अध्यापिकाएं पूर्व में 6300 रूपये और वर्तमान में 7950 रूपये प्राप्त कर रहें हैं, मिड-डे-मील वर्करस पूर्व में 2 हजार रूपये और वर्तमान में 3500 रूपये प्राप्त कर रहें हैं।

जलवाहक (शिक्षा विभाग) पूर्व मेें 2 हजार रूपये और वर्तमान में 3900 रूपये, पैरा फिटर /पंप ऑपरेटर पूर्व में 3000 रूपये और वर्तमान में 5500 रूपये, आउटसोर्स कर्मी पूर्व में 6300 रूपये और वर्तमान में 10500, पंचायत चौकीदार पूर्व में 4150 रूपये और वर्तमान में 6500 रूपये, राजस्व चौकीदार पूर्व में 3 हजार रूपये और वर्तमान में 5 हजार रूपये, राजस्व लबंरदार पूर्व में 1500 रूपये और वर्तमान में 3200 रूपये, जल रक्षक पूर्व में 2800 रूपये और वर्तमान में 3500 रूपये, एम टी डबल्यु (जल शक्ति) पूर्व में 3 हजार रूपये और वर्तमान में 3900 प्राप्त कर रहें हैं

इन सभी तथ्यों से सिद्ध होता है कि भाजपा गरीब के करीब सरकार है और आगे भी रहेगी , भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में काम करने वाले कर्मी का मानदेय बढ़ाया हैं और समाज के हर तबके के जीवन स्तर को सुधारने का कार्य किया हैं यही कारण है कि भाजपा को समाज के हर वर्ग का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है और हम रिवाज बदल कर फिर जनता के सेवा करेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चमड़ी उधेड़ने वाली बातें कहने वालों को जनता देगी जवाब: जयराम ठाकुर*
Next post अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में 708 पेटियां जब्त
Close