Advertisement Section
Header AD Image

आईजीएमसी अस्पताल में लंगर विवाद बिजली पानी कटे

Spread the love

आईजीएमसी में लंगर को लेकर चल रहा विवाद थम नहीं रहा है! आरोप है कि अब दोबारा से बिजली पानी के कनेक्शन काट दिए गए है। जिसके कारण लंगर चलाने में संस्था को परेशानी पेश आ रही है। विरोध स्वरूप रविवार को संस्था के संचालक सर्बजीत ने रिज मैदान स्थित स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के नीचे बैठकर सत्याग्रह शुरू किया है। दोपहर बाद शुरू किए गए इस सत्याग्रह में सीपीआईएम शिमला शहरी सीट के प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर और शहर के चुनाव संयोजक विजेंद्र मेहरा व सह संयोजक जगत राम इसमें शामिल हुए है। संस्था के संचालक सर्बजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि चार दिन पहले ही बिजली पानी के कनेक्शन बहाल किए गए थे, लेकिन अब फिर से उसे बंद करवाकर लंगर बंद करवाने की कोशिश की गई है। जबकि माकपा के प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर और प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि अगर लंगर सेवा पर राजनीति की गई तो सडकों पर उतरकर आंदोलन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से इलाज करवाने आए मरीजों व उनके तीमारदारों को मुफत में यहां पर लंगर दिया जाता है! ऐसे में अगर इसे बंद किया गया तो गरीब लोगों को पैसे खर्च करके बाजारों में महंगा खाने को मजबूर होना पड़ेगा। उधर, आईजीएमसी में एमएस का कार्यभार संभाल रहे डॉ. प्रवीण भाटिया नेे बताया कि कनेक्शन कभी बहाल ही नहीं किया था। ऐसे में इस तरह की स्टेटमेंट देना पूरी तरह गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांगड़ा में जोरदार धमाका पुलिस और सेना मौके पर पहुंची
Next post आईपीएल में महिलाओं की 5 टीम खेलेगी
Close