Advertisement Section
Header AD Image

कांगड़ा में जोरदार धमाका पुलिस और सेना मौके पर पहुंची

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में रात को एक जोरदार धमाका हुआ। कांगड़ा के अनसोली गांव में घर पर एक राकेट जैसा विस्‍फोटक पदार्थ आ गिरा। धमाके के बाद लोग सहम गए व तुरंत घरों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि घर में मौजूद कोई भी शख्‍स इसकी चपेट में नहीं आया। बताया जा रहा यह राकेट नुमा विस्‍फोटक घर में रसोई में आ पहुंचा और धमाका हो गया, रसोई की स्‍लैब इससे टूट गई। धमाके से घर को नुकसान हुआ है। पुलिस को तुरंत मौके पर पड़ताल के लिए बुलाया गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। यह घटना बीती रात की है। कई टुकड़ों में मिले अवशेष से लोग इसे राकेट  समझ कर सहम गए। यह विस्‍फोटक पदार्थ लक्‍की कुमार के घर की छत पर गिरा। इस कारण छत को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा आसपास की दीवारों को भी क्षति पहुंची है। पंचायत प्रधान अंबिका देवी व ग्रामीणों ने तुरंत गगल पुलिस थाना में इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी केसर सिंह व टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। सेना के जवान भी पहुंचे थे घटनास्‍थल पर पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि सेना की ओर से रात को नजदीक कुहाला के जंगल में गतिविधि की गई थी। सेना के कुछ जवान भी रात को साढ़े 11 बजे के करीब घटनास्थल पर पहुंचे थे। एसपी बोले, राकेट लांचर नहीं, लाइट टार्च सैल जिला कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने कहा अनसोली गांव में धमाका हुआ है, लेकिन यह कोई राकेट लांचर नहीं, बल्कि सेना का एक लाइट टार्च सैल है, जिसे आकाश में अंधेरे को दूर करने के लिए रोशनी के लिए किया जाता है। इस कारण हुआ हादसा यह सीधा अपने टारगेट पर ही जाता है, लेकिन होरिजेंटल के बजाय यह वर्टिकल चला गया। मतलब सीधा ऊपर जाने की बजाय एक तरफ को चला गया और एक घर में जा पहुंचा व धमाका हो गया। हालांकि इससे अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है। यह पता चला है कि यह भारतीय सेना का है और सेना द्वारा ही चलाया गया है। कछियारी में सेना की ओर से अभ्‍यास किया जाता है। यहां सेना की फायरिंग रेंज है। इससे पहले भी यहां पर इस तरह के हादसे हो सकते हैं। कुछ वर्ष पहले मोर्टार फटने से एक बच्‍चे की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दरोड के पास कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत
Next post आईजीएमसी अस्पताल में लंगर विवाद बिजली पानी कटे
Close