कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को राजीव भवन शिमला से भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किए। प्रेसवार्ता के दौरान महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा अहम बताया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से पवन खेड़ा, कहा कि सरकार के जुमलों पर जीएसटी लगा दे तो उससे हमारा कर्ज माफ हो जाएगा। उन्होंने आरोप पत्र पर कहा कि सरकार आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वही मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि जयराम इतिहास में नौकरियां बेचने वाले सीएम बने है। पुलिस भर्ती में 6 से 8 लाख रुपये दिए। कहा कि आज भी सवा दो सौ लोग सलाखों के पीछे है। पम्प ऑपरेटर के पद 4 लाख रुपये में बेचे है। पब्लिक सर्विस कमिशन के माध्यम से भर्ती नही हुई। कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो इस पर जांच बैठाई जाएगी। आरोप पत्र में कहा कि सिर्फ दो हलकों में नौकरी दी है जोकि बिना नियमो के तहत किया गया है। कहा कि सरकार ने 6 महीने में सरकारी महकमे में इस तरह नौकरी पर लोगो को रखा इस तरह लाले की दुकान में भी लोग नौकरी पर नही रखे जाते है। कहा कि सरकार आते ही पिछले छह महीने में नौकरी पर रखे सारे फैसले रिव्यु किए जाएंगे। कहा कि आईपीएच में पाइप खरीद घोटाला की जांच होगी। जो लोग खरीद में शामिल है जांच करके उनपर करवाई की जाएगी। रैली को लेकर कहा कि 75 रैली अमृत महोत्सव के नाम पर किए गए। 2 हजार बसे रैली में लगा दी गई। कहा कि 500 करोड रैली में खर्च किया गया। इसमें पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर की रैली भी शामिल है। 18 करोड़ के टेंट रैली में इनका बिल आया है। डबल इंजन की सरकार ने 72 से 74 करोड़ के कर्जे में डूबा दिया गया। बेरोजगारी को लेकर युवाओं से धोखा हुआ उसपर जांच बैठाई जाएगी। इस अवसर पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से पवन खेड़ा, कांग्रेस की स्पोक्सपर्सन अलका लांबा, विपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंद्र सिंह सुक्खू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।