जिला शिमला में 8 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया
शिमला! हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को आठ उम्मीदवारों ने अपना नामाकंन वापिस ले लिया है! इनमें सबसे अधिक रामपुर से 4 उम्मीदवार विशेषर लाल, मेघराज, रूपेश्वर और भूपेश शामिल है! इसके अलावा शिमला शहरी सीट से निर्दलीय गौरव शर्मा, ठियोग से रोशन लाल, चौपाल से सबला राम और कसुम्पटी विधानसभा क्षे़त्र से आम आदमी पार्टी की कवंरिंग प्रत्याशी डॉ अंजू ने अपना नाम वापिस लिया है! उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने यह जानकारी दी है! उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि नामांकन वापसी के आखिरी दिन तक 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया! ऐसे में अब जिला में 50 उम्मीदवार मैदान में है। अब चौपाल क्षेत्र में 6 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं ठेयोग में 8, कसुम्पटी विस क्षेत्र 6 उम्मीदवार, शिमला में 7 उम्मीदवार मैदान में है। हालांकि दूसरी ओर शिमला ग्रामीण, जुब्बल कोटखाई व रोहडू से भी किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापिस नही लिया! यहां पर अब 6-6उम्मीदवार मैदान में है। वहीं रामपुर विधानसभा 5 उम्मीदवार मैदान में है।