आउटसोर्स कर्मियों से घर में करवाया जा रहा काम, इंकार पर नौकरी से निकाला
शिमला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आउटसोर्स के तहत कार्यरत तीन कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी पर आरोप लगाया है कि उन्हें अपने घर के कामों के लिए बाध्य किया जा रहा है। उनका आरोप है कि उनकी ड्यूटी सेक्रेटरी के घर में घरेलू कार्यों के लिए लगाई गई है। ऐसे में जब उन्होंने इस कार्य को करने से मना किया तो उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इन 3 कर्मचारियों ने शुक्रवार को शिमला में पत्रकारों को बताया कि यह कर्मचारी आउटसोर्सिंग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत है। उनकी ड्यूटी अब स्वास्थ्य सचिव के घर में घरेलू कार्यों के लिए लगाई गई है। कर्मचारियों के अनुसार उन्होंने घरेलू कार्य को करने से जब मना किया तो उन्हें अब नौकरी से हाथ धोने की नौबत आ गई है। ऐसे में इन कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से नौकरी बचाने की गुहार लगाई है। तीन कर्मचारियों में एक महिला भी शामिल है। इनका कहना है कि वे एकल महिला है और इस नौकरी पर पूरी तरह निर्भर है। इसके साथ ही वह हैंडीकैप्ड भी है, जिस कारण घरेलू कार्य को नहीं कर पाती।