ब्यास में फंसी पंजाब रोडवेज की बस,24 दिन बाद मिले मां बेटी समेत 3 शव……

Spread the love

कुल्लू। मनाली में ब्यास नदी में आई भीषण बाढ़ में बह गई पंजाब रोडवेज की बस ने मंगलवार को 3 शव उगले हैं। यह बस 9 और 10 जुलाई के दरम्यान बह गई थी। मंगलवार को जिला प्रशासन से बस को नदी में से निकालने का काम शुरू किया तो नीचे दबे 3 शव बरामद हुए। इनकी पहचान परवीन(32), अलवीर (5) और अब्दुल(62) के रूप में हुई है। बस के नीचे और भी शव दबे होने की आशंका है। 24 दिन से एक ही परिवार के 11 लोग लापता हैं।प्रशासन की टीम ने नदी का रुख मोड़कर दो जेसीबी (JCB) की मदद से बस को बाहर निकालने का काम शुरू किया। इस दौरान बस के नीचे से दादा व मां-बेटी के शव बरामद किए गए हैं। बस के नीचे कई और शव दबे होने की आशंका है। करीब 24 दिन से एक ही परिवार के 11 लोग लापता हैं। इनमें से अभी तक तीन के शव मिले हैं। 9 और 10 जुलाई को आई प्रलयंकारी बाढ़ में कई वाहन बह गए थे। कई वाहनों का अभी तक सुराग भी नहीं मिल पाया है। इस बाढ़ में पंजाब रोडवेज की बस भी बह गई थी। बस नदी के बीच एक बड़े पत्थर में फंसी हुई है। इस बस में अयोध्या के एक ही परिवार के 11 लोग यात्रा कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हमीरपुर में 7 ग्राम चिट्टे सहित 3 व्यक्ति गिरफ्तार….
Next post Himachal/धर्मशाला स्टेडियम में तैयारियां देख संतुष्ट दिखी आईसीसी की टीम…..
Close