हमीरपुर में 7 ग्राम चिट्टे सहित 3 व्यक्ति गिरफ्तार….
हमीरपुर…. पंचायत दैण के गांव पुंदड में पुलिस ने तीन युवकों को 7 ग्राम चिट्टे सहित दबोचा। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस चैकिंग पर थी। इसी दौरान तीन व्यक्ति कार (HP-32-0672) में बैठे थे। भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को धर दबोचा। तीनों व्यक्ति पुंदड क्षेत्र में चिट्टे का कारोबार करने के इरादे से घूम रहे थे।
आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (34) पुत्र प्रकाश चंद, अनिल कुमार (39) पुत्र कृष्णू राम निवासी बलोह डा. मनाक तहसील घुमारवीं, व ललित कुमार (40) पुत्र हरी चंद निवासी गांव अलसू डा. डैहर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।