अमित कुमार बड़सर, सुजानपुर और नादौन के पर्यवेक्षक
अमित कुमार बड़सर, सुजानपुर और नादौन के पर्यवेक्षक
हमीरपुर 25 अक्तूबर। विधानसभा आम चुनाव के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित कुमार को हमीरपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों सुजानपुर, बड़सर और नादौन का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि सुजानपुर, बड़सर और नादौन विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक अमित कुमार सलासी स्थित जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह में ठहरेंगे। उक्त तीनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित या आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत के लिए पर्यवेक्षक से सलासी स्थित जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह में या उनके मोबाइल नंबर 82190-11533 पर संपर्क किया जा सकता है