जो काम बड़े-बड़ों से नहीं हो पाया, वो हम छोटे लोग करके दिखाएंगे,जयराम ने विपक्ष की टिप्पणी के जवाब में सराज से किया चुनावी शंखनाद
जो काम बड़े-बड़ों से नहीं हो पाया, वो हम छोटे लोग करके दिखाएंगे: जयराम
– सीएम ने विपक्ष की टिप्पणी के जवाब में सराज से किया चुनावी शंखनाद
‘आइए, हम प्रण लें कि जो बड़े-बड़ों से नहीं हो पाया, वो काम हम छोटे लोग करके दिखाएंगे।‘ तंज भरे लहजे में चुनावी आगाज करते हुए यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नामाकंन दाखिल से पहले आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री का यह तंज कांग्रेस पर था क्योंकि कुछ समय पहले विपक्ष के एक विधायक की टिप्पणी वायरल हुई थी जिसमें कहा गया था कि रिवाज बदलकर सरकार रिपीट करवाने का काम राजा साहब 6 बार मुख्यमंत्री होने के बाद भी नहीं कर पाए थे तो जयराम ठाकुर किस खेत की मूली हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नामांकन से पहले सराज विधानसभा क्षेत्र के कुथाह में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि अबकी बार …
(बॉक्स) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किया आभार
जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय नेतृत्व भी आगे बड़ने के लिए हर संभव मदद करता रहा है। इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे अपने जीवन की परिस्थितियों संघर्ष के करीब पाया। जिस दौर से वो गुजरे हैं, उन्होंने देखा कि उस दौर से हिमाचल के एक गांव में रहने वाला किसान का बेटा जयराम भी गुजरा है।”