सोलन में कुदरत के कहर से 70 परिवार बेघर…..

Spread the love

सोलन…… के शामती में कुदरत का कहर इस कदर बरपा है कि 70 के करीब परिवार अपनी अरबों रुपए की संपत्ति छोड़ कर पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं। सोलन के शामती में भू-स्खलन से 90 रिहायशी मकान इसकी चपेट में आ गए। लोग बिलख-बिलख कर रोने पर मजबूर हैं। हालांकि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर करीब 90 घरों से लोगों को अंयत्र सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है व कई निजी संस्थाओं ने इन परिवारों की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है । गौर रहे की कुल्लू व मंडी की त्रासदी के साथ-साथ सोलन का शामती यकायक वीरान हो गया है ।कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए इसके लिए आपदा प्रबंधन की टीम को भी तैनात कर दिया है। शामती में पहाड़ पर अभी तीन विशालकाय पत्थर अटके हुए हैं, जिससे भू-स्खलन लगातार हो रहा है । शामती में अभी तक कुल 45 भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें से 25 भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हैं, जबकि 20 भवनों में दरारें आई हैं। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वर्षा से त्रस्त लोगों को न केवल समयबद्ध राहत प्रदान की जाए अपितु आवश्यकता अनुसार उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था भी सुनिश्चित बनाई जाए। एडीसी अजय यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने शहर के शामती क्षेत्र के आपदा प्रभावितों को लगभग 20 लाख की राहत राशि प्रदान की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तबाही के मंजर के बीच से 65 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लाए मुख्यमंत्री…..
Next post कुल्लू की लगवैली में बादल फटने से दो मकान बहे…..
Close