शिमला कैंसर अस्पताल मैं हुई चोरी लाखो का सामान उड़ा ले गए चोर….
शिमला,
राजधानी स्थित एकमात्र कैंसर अस्पताल से चोरी का मामला सामने आया है। आइजीएमसी से सटे कैंसर अस्पताल से चोर लाखों का सामान उड़ा ले गए। चौंकाने वाली बात यह है कि अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा सम्भाल रहे सुरक्षा कर्मियों व चौकीदार को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। सोमवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। अगले दिन सुबह इसका खुलासा होने पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। इस संबंध में कैंसर अस्पताल में रेडियोथेरेपी विभागाध्यक्ष व प्रोफेसर मनीष गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके मुताबिक 27 जून की सुबह नौ बजे पाया गया कि रेडियोथेरेपी विभाग के न्यूक्लियर मेडिसिन अनुभाग का ताला टूटा हुआ था और लेड ब्रिक्स और लेड शील्डिंग गायब थी। चोरी हुए सामान की कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है। रेडियोथेरेपी में इस सामान को इस्तेमाल में लाया जाता है।