पुलिस ने कार को बाइक समझ ,बनाकर भेजा चालान,अब मांगी माफ़ी……………
पड़ोसी राज्य हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन की पत्नी सीमा बिश्नोई की एंडिवर (HR03Y-1009) के चालान को लेकर सिरमौर पुलिस को फजीहत का सामना करना पड़ा है। पूर्व उप सीएम ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता के माध्यम से गलत चालान पर पुलिस को कानूनी तौर पर चुनौती दी।सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन मीणा द्वारा सीमा बिश्नोई पत्नी चंद्रमोहन को अवगत करवाया गया है कि पुलिस थाना कालाअंब के तहत (HR03Y-1009) का गलत चालान किया गया है। एसपी ने अवगत करवाया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा तस्दीक अमल में लाई गई। जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि उपनिरीक्षक द्वारा लिपिकीय त्रुटि के कारण (HR03Y-1099) की जगह (HR03 Y-1009) अंकित कर दिया गया था, इस कारण चालान हुआ। इस बारे उप निरीक्षक द्वारा सीजेएम की अदालत में अपना पक्ष रखा गया। अदालत ने 13 मई को प्रोसिडिंग ड्रॉप करने के आदेश दिए।