Advertisement Section
Header AD Image

कुफ़री में रात को घुमाने के बहाने हरियाणा के टैक्सी ड्राइवर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी।

Spread the love

शिमला:- शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में एक नाबालिग युवती के साथ टैक्सी ड्राइवर द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता मुम्बई की रहने वाली है। पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार अप्रैल माह में पीड़िता परिवार सहित शिमला घूमने आई थी। परिवार ने घूमने के लिए हरियाणा नम्बर की टैक्सी हायर की थी। टैक्सी चालक घुमाने के बहाने रात को नाबालिग को अकेला सुनसान जगह ले गया जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में जब पीड़िता का परिवार वापिस मुंबई पहुंचा, तो उसने मामले का खुलासा किया। इसके बाद मुम्बई के गोरेग्रां थाने में मामला दर्ज किया गया। वहां की पुलिस द्वारा जीरो एफआईआर के तहत मामला ठियोग स्थानांतरित किया गया। ठियोग पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पीड़िता का परिवार 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक शिमला के ट्रिप पर आया था। 12 अप्रैल को परिवार हरियाणा नम्बर की एक टैक्सी में कुफरी के एक होटल पहुंचा। टेक्सी ड्राइवर हिमाचल से बाहर का रहने वाला है। वह 13 अप्रैल की देर शाम पीड़िता को साइटसीन का झांसा देकर अकेले टैक्सी में ले गया। इसके बाद पीड़िता को एक अलग जगह ले गया और जबरन पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बंध बनाए। ठियोग पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Aaj Ka Rashifal June 15 2023: इन 5 राशियों की किस्मत चमकाएंगे साईं बाबा, भाग्य का मिलेगा भरपूर साथ, क्या आपकी भी राशि है इसमें शामिल?
Next post चम्बा : भांदल में युवक की हत्या, शव को क्षत-विक्षत कर बोरी में डालकर नाले में फैंका…….
Close