ओल्ड पेंशन स्कीम कर्मचारियों की जगी उम्मीद
शिमला। ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। इससे कर्मचारियों में भी ओपीएस लागू होनेकि उम्मीद जागी है। सीएम ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार कर्मचारियों के ओपीएस के मुददे पर संवेदनशील है। प्रदेश सरकार इस मुददे को केंद्र सरकार के माध्यम से सुलझाना चाहती है। इस मसले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया भी गया है। उन्होंने कहा कि जिन कांग्रेस सरकार वाले राज्यों ने ओपीएस को लागू करने की घोषणा की है, उन राज्यों ने भी व्यवहारिक रूप से ओपीएस को लागू नहीं किया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ओपीएस के मुददे पर राजनीति कर रही है। सीएम ने मंगलवार को यहां पर पत्रकारों से अनौपचारिक रूप से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ओपीएस को पूर्व कांग्र्रेस सरकार ने लागू किया। उसके बाद वर्ष 2013 में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार बनी। उस समय किसी ने भी इस मुददे पर कुछ नहीं बोला। अचानक 20 वर्ष बाद कैसे याद आ गई।