ज्वालामुखी में हुए 92.25 लाख के विकास कार्यों के उद्घाटन शिलान्यास
ज्वालामुखी में हुए 92.25 लाख के विकास कार्यों के उद्घाटन शिलान्यास
विधानसभा क्षेत्र में 9466 लाख की लागत की पेयजल व सिंचाई योजनाओं का कार्य प्रगति पर: धवाला
देहरा 04 अक्तूबर: ज्वालाजी विधानसभा क्षेत्र की समृद्धि और विकास के लिए प्रदेश सरकार ने हर संभव प्रयास करते हुए करोड़ों की परियोजनाओं को धरातल पर उतारा है। ज्वालाजी में 92.25 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करते हुए राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चन्द धवाला यह बात कही। ध्वाला ने आज मंगलवार को ज्वालाजी में 57.31 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुलिस क्वाटर भवन का उद्घाटन व 34.94 लाख की लागत से बनने वाले एसडीएम निवास का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ज्वालाजी विधानसभा क्षेत्र में संतुलित विकास करवाया है। उन्होंने बताया कि दशकों से जलसंकट से जूझ रहे क्षेत्र के लोगों को पेयजल व सिंचाई हेतु शुद्ध जल उपलब्ध करवाने की दृष्टि से क्षेत्र में 9466 लाख रूपये के कार्य प्रगति पर हैं।
उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं के स्रोतों के विस्तार व सुधारिकरण हेतु 3817 लाख रूपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी तहसील के अन्तर्गत पेयजल योजना ज्वालामुखी कस्बा के सुधार व विस्तार हेतु 502.71 लाख, ज्वालामुखी तहसील से अन्तर्गत पेयजल योजना ज्वालामुखी कस्बा व मंदिर के साथ लगते क्षेत्र के लिए रिसाव कुओं का निर्माण करके पेयजल सुविधा प्रदान करने हेतु 3632.09 लाख रूपये, पेयजल योजना कमलोटा कोहाला व ज्वालामुखी प्रथम चरण की वितरण प्रणाली व स्रोत के सुधार हेतु 356.78 लाख, ज्वालामुखी तहसील के अन्तर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं की वितरण प्रणाली व पम्पिंग मशीनरी के सुधार हेतु 317.75 लाख रूपये व ज्वालामुखी तहसील के अन्तर्गत अम्ब डोली व दरंग को पेयजल योजना ज्वालामुखी से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु 49.70 लाख रूपये व्यय किए जा रहे हैं।
ध्वाला ने बताया कि सिंचाई सुविधा हेतु नलकूप अधवाणी डोल, अधवाणी बगेड़ और डिग्गर से वितरण प्रणाली डालने हेतु 241.05 लाख रूपये, उठाऊ सिंचाई योजना भड़ोली फेस-1 के निर्माण हेतु 258.42 लाख रूपये व 4 नम्बर नलकूप लगाकर सिंचाई योजना के निर्माण हेतु 290.57 लाख रूपये व्यय किए जा रहे हैं। घ्वाला ने इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग ज्वालामुखी विश्राम गृह में जनसमस्याओं को सुना और उनका निपटारा किया। कार्यक्रम में एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर, डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल, एसएचओ सुरेंद्र धीमान, मंडलाध्यक्ष मान सिंह राणा, विजय मेहता, चमन पुंडीर, कुल्दीप शर्मा, राम स्वरूप शास्त्री सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।