सीबीआई की डाकघर में दबिश
शिमला। राजधानी शिमला के जीपीओ ऑफिस में सीबीआई ने दबिश दी है। आज दोपहर बाद सीबीआई की टीम माल रोड़ स्थित जीपीओ दफ्तर पहुंची और अपनी कार्ऱवाई शुरू की। सीबीआई की टीम यहां पर दस्तावेजों व रिकार्ड को खंगाल रही है। दोपहर बाद दी है यहां पर दबिश बताया जा रहा है भर्तियों में धांधली की शिकायत पर सीबीआई ने छापा मारा है। प्रवर अधीक्षक पर अपने रिश्तेदारों को नियमों के विपरीत भर्ती और पोस्टिंग करने के आरोप है। सीबीआई टीम की इस कार्रवाई से जीपीओ आफिस के अधिकारी एवं कर्मचारी दंग रह गए। सीबीआई की टीम अभी जीपीओ ऑफिस में डटी हुई है।