बस पास को लेकर महिला व कंडक्टर में नोकझोंक मामला पुलिस तक पहुंचा
शिमला। राजधानी शिमला में एचआरटीसी बस कंडक्टर के साथ महिला द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है। सारे वाक्ये का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें एक महिला कंडक्टर के साथ गाली -गलौज और मारपीट करती नजर आ रही है। अब कंडक्टर ने बदसलूकी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। सारे घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है एचआरटीसी कंडक्टर पवन कुमार ने पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में कहा कि वह बुधवार को ढली से संजौली जाने वाली एक बस में ड्यूटी पर था। ढली से एक महिला बच्चे के साथ बस में चढ़ी । महिला ने कहा कि बच्चे का बस पास बना है और उसने बच्चे का पास भी दिखाया। लेकिन बस पास में स्पेलिंग मिस थी, इस मामले को लेकर जब कंडक्टर ने महिला से पूछा तो दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान बस में बैठी सवारियों ने कंडक्टर के साथ की जा रही बदसलूकी का वीडियो बना दिया। हालांकि, कुछ देर के बाद महिला बस से उतर गई और मामला शांत हो गया। इसके बाद कंडक्टर ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।