चौक और रुतबे के चलते वीआईपी नंबर के लिए लगी करोड़ों की बोली
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक ऐसा मामला आया है जिसमें शौक और रुतबा का मिलन हुआ है यहां एक स्कूटी के हिमाचल के वीआईपी नंबर के लिए एक करोड़ से भी अधिक की बोली लग चुकी है। अभी भी यह बोली चल रही है। यह बोली कहां पर खत्म होगी अभी तक कहा नहीं जा सकता। मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर स्कूटी के वीआईपी नंबर की बोली शुरू हुई है। जिस वीआईपी नंबर के लिए यह बोली लग रही है वह नंबर एचपी-99-9999 है। हैरान कर देने वाली बात यह है इस नंबर की बोली अब तक एक करोड़ 11 हजार रुपए पहुंच गई है। हालंाकि अभी तक यह खत्म नहीं हुई है और ना ही अभी बिड फाइनल हुई है। ऐसे में इस वीआईपी नंबर की बोली और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो बिड फाइनल होने के बाद ही यह बताया जा सकेगा कि कितने रुपए में नंबर खरीदा गया है। जो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, उसकी बोली अभी चल रही है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार शाम 5 बजे बिड फाइनल होगी। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर में यह नंबर कितने रुपए में बिका है।