सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का बजट सत्र 14 मार्च से 6 अप्रैल तक
कैबिनेट फैसलेः हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से 6 अप्रैल तक अनाथ बच्चों के लिए सुंदरनगर व ज्वालामुखी में दो भवन बनाए जाएंगे कैबिनेट की बैठक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल विधानसभा सभा का बजट सत्र 14 मार्च से 6 अप्रैल तक होगा। सत्र के दौरान 18 बैठकें होंगी। सीएम बजट पेश करेंगे, सुक्खू सरकार का ये पहला बजट होगा। इसके साथ सुखआश्रय योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत अनाथ बच्चों व बुजुर्गों के लिए सुंदरनगर व ज्वालामुखी में दो कांप्लेक्स बनाए जाएंगे। इन भवनों पर 80-80 करोड़ लागत आएगी। सुखआश्रय योजना 101 करोड़ की होगी। इसमें अभी तीन करोड़ इक्ठा हो चुका है , जिसमें विधायकों ने भी एक- एक लाख रुपए दिए हैं।