15 अक्टूबर के बाद प्रत्याशियों की घोषणा ……मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी भी जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी। कुल्लू दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आचार संहिता लगते ही भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर के बाद इसको लेकर पार्टी ऐलान कर सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को मनाली के बड़ागरा बिहाल में आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर (देवलोक) का किया शुभारंभ किया। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि संभवत: 15 अक्तूबर के बाद पार्टी अपने प्रत्याशियों का एलान करेगी। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों का एक साथ एलान होगा या नहीं, यह भविष्य के गर्भ में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को हिमाचल से विशेष लगाव है। वह ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में शामिल होने के लिए आएंगे।