ग्रामीण डाक सेवकों के 598 पदों पर होगी भर्ती
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ग्रामीण डाक विभाग में 598 पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह पद प्रदेश के विभिन्न जिला में भरे जाएंगे। मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के तहत पोस्ट विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी निर्धारित की गई है। वहीं आवेदनकर्ता 17 से 19 फरवरी तक आवेदनों में शुद्धि कर सकेंगे। यह भी पढ़े:एसबीआई में होने जा रही है प्रोग्राम मैनेजर सहित कई भर्तियां , जल्द करें आवेदन बता दें कि ग्रामीण डाक सेवक (शाखा पोस्टमास्टर / सहायक शाखा पोस्टमास्टर / डाक सेवक) के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन www.indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। हिमाचल में 598 पदों पर होगी भर्ती इसमें चंबा सर्कल में 58ए देहरा गोपीपुर में 36, धर्मशाला में 70, हमीरपुर में 65, मंडी में 120, रामपुर बुशहर में 47, आरएमएस एचपी डीएल मंडी में चारए शिमला में 92, सोलन में 77, ऊना में 29 पद भरे जाने हैं। शैक्षणिक योग्यता के साथ स्थानीय भाषा का ज्ञान जरूरी ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं (गणित और अंग्रेजी के साथ) पास है। साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान जरूरी है। कंप्यूटरए साइकिल चलाना आदि भी आता हो। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।