Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचल में बर्फबारी का दौर ऊपरी शिमला यातायात अवरुद्ध

Spread the love

शिमला । हिमाचल में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार रविवार रात से सोमवार शाम तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। प्रदेश की चोटियां बर्फबारी से लकदक हो गई हैं। इस दौरान लाहुल.स्पीति और किन्नौर जिला में भारी बर्फबारी हुई। लाहुल के उदयपुर के पास बामतट पर झोलिंग गांव में जबेन नाला हिमखंड गिरने से करीब एक घंटा चिनाब नदी का बहाव भी रूक गया। वहीं किन्नौर जिले के टिंकू नाले में एनएच पांच पर हिमखंड गिरने से पूह.काजा की ओर यातायात ठप हो गया है। प्रदेश की चोटियां बर्फबारी से लकदक हो गई हैं। सोमवार शाम तक तीन नेशनल हाइवे सहित 496 सड़कें और 908 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। लाहुल.स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 177 सड़कों पर आवाजाही बंद है। चंबा जिले में 14, किन्नौर में 72, कांगड़ा में 2, कुल्लू में 1,मंडी में 19 , सिरमौर में 6 और शिमला में 190 सड़कें अवरुद्ध हैं। शिमला के जाखू में हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं कुफरी, खड़ापत्थर, किन्नौर और कुल्लू घाटी में भी हिमपात हुआ है। पर्यटकों ने कुफरी, नारकंडा, सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की। शिमला के नारकंडा में ताजा हिमपात होने से एनएच.पांच पर यातायात ठप हो गया है। रोहतांग दर्रा के साथ अटल टनल के दोनों छोर समेत जलोड़ी दर्रा में ताजा बर्फबारी होने से जनजीवन पूरी तरह से ठहर सा गया है। हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर बिगड़े गुए हैं। प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर जमकर बर्फ गिर रही है तो निचले इलाकों में बारिश को दौर जारी है। ट्राइबल ज़िला किन्नौर और लाहौल-स्पीतिसमेत राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ। सूचना के मुताबिक़ रोहतांग समेत प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों शिमला और इसके निकटवर्ती पर्यटन स्थल कुफरी में भी रविवार शाम से ही हिमपात होने की खबर है। किन्नौर के छितकुल में अढ़ाई फीट ताजा बर्फबारी, कल्पा, पूह व सांगला में डेढ़-डेढ़ फीट, कुल्लू के रोहतांग टॉप और अटल टनल में 30 इंच, लाहौल स्पीति के केलोंग व दारचा में 7-7 इंच, मंडी के शिकारीदेवी में एक फीट, शिमला के कुफरी में 6 इंच, नारकंडा व खड़ापत्थर में एक फुट तथा कांगड़ा के बड़ाभंगाल में भी 6 इंच ताजा हिमपात हुआ। राज्य में बर्फबारी के बाद 3 नेशनल हाईवे सहित 481 सड़कें अवरुद्ध हो गई है। इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। राजधानी शिमला से किन्नौर को जोड़ने वाला NH-5 कुफरी और नारकंडा में यातायात के लिए बंद पड़ा है। इसी तरह रोहड़ू को जोड़ने हाईवे भी खड़ापत्थर तथा चौपाल को शिमला से जोड़ने वाला हाईवे खिड़की के पास बंद है। शिमला पुलिस ने यात्रा टालने और संभलकर गाड़ी चलाने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल सरकार जीडीपी का 6 प्रतिशत का कर्ज लेगी
Next post ग्रामीण डाक सेवकों के 598 पदों पर होगी भर्ती
Close