हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 से प्रदेश भर में 4 दिन तक मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 19 जनवरी से प्रदेश के ऊंचाई व मध्य क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे पूरे प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की आशंका जताई है। विभाग की ओर से 22 से 25 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सैलानियों को चेतावनी दी है कि वे पहाड़ी इलाकों का रूख ना करें और सतर्कता बरतें। वहीं हिमाचल में लोहड़ी पर हुई बर्फबारी से बिगड़े हालात अभी तक नहीं सुधरे हैं। हालांकि प्रदेश भर में लोहड़ी के बाद से मौसम साफ है, लेकिन फिर भी प्रदेश के दो एनएच सहित 117 सड़कों पर अभी भी वाहनों की आवाजाही बंद है। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना हुआ है बुधवार को प्रदेश के कुछेक स्थानों पर ही मौसम खराब रहेगा, जबकि वीरवार से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा।