Advertisement Section
Header AD Image

जल रक्षकों को 5 महीने से वेतन नहीं

Spread the love

ठियोग के मतियाना में जल रक्षकों ने पूर्व विधायक राकेश सिंघा के अगुवाई में सौंपा ज्ञापन शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग में जल शक्ति विभाग में कार्यरत जल रक्षक पिछले 5 माह से बिना वेतन के ही लोगों की प्यास बुझा रहे हैं। पांच माह से वेतन ना मिलने से इन जल रक्षकों की लोहड़ी का त्योहार भी फीका रह गया। अब इन जल रक्षकों के सब्र का बांध भी टूटने लगा है। जल शक्ति विभाग मतियाना डिविजन के यह जल रक्षक मंगलवार को माकपा नेता और पूर्व विधायक राकेश सिंघा के नेतृत्व में जल निगम के कार्यालय टूटीकंडी पहुंचे और इंजीरियर इन चीफ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राकेश सिंघा ने कहा कि ठियोग के मतियाना डिवीजन में जल रक्षकों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। सरकार का तंत्र कानून की उलंघना कर रहा है। घर-घर पानी पंहुचाने वाले आज वेतन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस संदर्भ में इंजीनियर इन चीफ को ज्ञापन देकर अवगत कराया है और जल्द वेतन देने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विधायक प्राथमिकता बैठकों में आंशिक फेरबदल
Next post हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
Close