सुक्खू सरकार को घेरेगी बीजेपीविधायकों को शपथ दिलाने में हुई देरी पर सदन में हंगामा कर सकता है विपक्ष
शिमला। प्रदेश की सत्ता में काबिज होने के तीन सप्ताह से अधिक का समय होने पर भी विधायकों को शपथ नहीं दिलाई गई, जिससे विपक्ष यानी बीजेपी काफी रोष में हैं। बीजेपी का यह रोष अब धर्मशाला के तपोवन में आयोजित होने वाले हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन पनप सकता है। कल यानी मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक धर्मशाला में होनी है। पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में सुक्खू सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी।बीजेपी सुक्खू सरकार द्वारा 600 से अधिक सरकारी कार्यालयों को बंद करने और कालेज-स्कूल डिनोटिफाई करने के विरोध में सदन में हंगामा हो सकता है। हालांकि विधानसभा का शीत सत्र काफी छोटा भी, लेकिन विपक्ष जनहित के मुद्दों को किसी न किसी नियम के मुताबिक सदन में उठाएगा। बताया गया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी कल ही होनी है। सदन के नेता एवं सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मीटिंग होगी।वहीं पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक कल शाम को धर्मशाला में होगी। शीतकालीन सत्र काफी छोटा होता है और इस बार ना तो प्रश्नकाल होगा ना ही किसी अन्य मुद्दों पर चर्चा। मगर बीजेपी जनहित के मुद्दों को किसी ना किसी नियमों के मुताबिक सदन में उठाएगी।