
विस स्पीकर के चयन और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सीएम सुक्खू ने केसी वेणुगोपाल से की चर्चा
हिमाचल में एक दिन रात्रि ठहराव होगा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली में सीएम सुक्खू ने कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस संगठन महासचिव से जहां हिमाचल विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चयन को लेकर चर्चा की। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में 4 जनवरी से शुरू हो रहा है। ऐसे में इससे पहले हिमाचल विधानसभा के स्पीकर की नियुक्ति की जानी है। जिस पर सीएम सुक्खू ने कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से चर्चा की है।वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई। बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा पंजाब के बाद हिमाचल से होकर आगे बढ़ेगी। भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल के डमटाल से होकर गुजरेगी। ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा का एक दिन हिमाचल में रात्रि ठहराव होगा। जिसको लेकर भी सीएम सुक्खू ने केसी वेणुगोपाल से चर्चा की। हिमाचल में सरकार बनने के बाद भी अब तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है। जिसको लेकर सीएम सुक्खू दिल्ली में पार्टी हाईकमान से चर्चा करेंगे। वह राजीव शुक्ला के अलावा अन्य बड़े नेताओं से मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा करेंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हिमाचल मंत्रिमंडल का गठन 7 जनवरी से पहले हो सकता है। इसका एक कारण यह भी है कि राज्यपाल 7 जनवरी से एक सप्ताह के लिए अपने निजी कार्य से प्रदेश से बाहर जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस शायद उससे पहले मंत्रिमंडल का गठन कर सकती है।