Advertisement Section
Header AD Image

महिला की संदिग्ध मौत के चलते ससुराल वालों पर चलाए डंडे

Spread the love

बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं में सनसनीखेज मामला सामने आया हूं। मामला ग्राम पंचायत दाबला के राओ गांव का है, यहाँ महिला की मौत से नाराज मायके वालों ने अंतिम संस्कार के दौरान खूब हंगामा हुआ। मायके पक्ष ने शव को घर में ही आग लगा दी। साथ ही ग्रामीणों और ससुराल वालों पर डंडे बरसाए। इसमें स्थानीय निवासी श्याम लाल को गंभीर चोट आई है। मौके पर मौजूद पुलिस ने आग बुझाकर स्थिति को संभाला। मायके पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य लोग भाग गए। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच महिला का अंतिम संस्कार करवाया गया।  राओ गांव की नीलम कुमारी की रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर नीलम को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने मृतका की सास और पति पर केस दर्ज कर सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को जब ससुराल में मृतका के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी मायके पक्ष से करीब 30 लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। उन्होंने वहां पुलिस की मौजूदगी में ससुराल पक्ष के लोगों से कहा कि वे मृतका को नए कपड़े पहनाना चाहते हैं। मायके पक्ष के लोग शव को मृतका के निर्माणाधीन घर ले गए, जहां पर उन्होंने कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर शव को आग लगा दी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मिट्टी और पानी फेंककर आग बुझाई। इसी बीच मायके वालों ने मृतका के ससुराल पक्ष और ग्रामीणों पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बीचबचाव कर दोनों को अलग किया। पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों को भड़काने वाले किशोरी लाल और जयप्रकाश निवासी गांव चांबा डाकघर जांभला तहसील सुंदरनगर को गिरफ्तार किया है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बुधवार को एडीएम कोर्ट में पेश किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नगर निगम शिमला चुनाव का रास्ता साफ
Next post एग्जिट पोल के बाद कांग्रेश हाई अलर्ट मोड पर
Close