Advertisement Section
Header AD Image

करुणामूलक संघ का हौसला- बर्फबारी के बीच मौत से टकराएंगे पर जीत कर घर जाएंगे

Spread the love

शिमला। बारिश व बर्फबारी के बीच अपनी मांगों को लेकर शिमला में करुणामूलक संघ का क्रमिक अनशन जारी है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि रात को भारी बर्फबारी के चलते भी हौंसला नहीं टूटा है, जब तक सरकार उनके बारे में कोई फैसला नहीं लेती, वे घर वापस नहीं लौटेंगे। इसी तरह क्रमिक अनशन पर बैठे रहेंगे | इस दौरान अगर किसी भी करुणामूलक आश्रित को कुछ भी होता है तो उसके लिए सरकार व प्रशासन जिम्मेदार होगी | अजय कुमार का कहना है उन्हें क्रमिक अनशन पर बैठे 178 दिन हो गए हैं। सरकार ने कैबिनेट में क्लास -D के लिए निर्णय लिया लेकिन अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है। सरकार जल्द नोटिफिकेशन जारी करें और आगामी कैबिनेट में क्लास -सी के लिए कोई निर्णायक फैसला लिया जाए। करुणामूलक संघ के क्रमिक अनशन को 178 दिन हो चुके है और जब तक क्लास -सी के लिए कोई निर्णय नहीं होता । उनकी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी।अगर प्रदेश सरकार आगामी कैबिनेट में इन परिवारों के हित में फैसला नहीं लेती तो उग्र आंदोलन होगा और संघ चुप नहीं बैठेगा। पीड़ित परिवारों का कहना है कि हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर इन करुणामूलक परिवारों के हित मैं फैसला क्यों नहीं ले रहे। उन्होंने अपने परिवार का सदस्य खोया है। वर्तमान सरकार के अड़ियल रवैये के कारण आज करुणामूलक परिवार 178 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं परंतु सरकार इनकी तरफ नहीं देख रही। उनका कहना है कि या वर्तमान सरकार हमें नौकरी दे अन्यथा हम इसी तरह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बर्फबारी के बीच गर्भवती महिला के लिए फरिश्ता बन पहुंची शिमला पुलिस, महिला को तारापुर, मशोबरा से केएनएच पहुंचाया
Next post चार साल में 436 से 1037 करोड़ हुआ सामाजिक सुरक्षा पेंशन
Close