Advertisement Section
Header AD Image

बर्फबारी के बीच गर्भवती महिला के लिए फरिश्ता बन पहुंची शिमला पुलिस, महिला को तारापुर, मशोबरा से केएनएच पहुंचाया

Spread the love

शिमला। पहाड़ों पर बर्फ गिरती है तो अपने साथ कई मुश्किलें भी लाती है। बर्फबारी से सबसे पहले यातायात पर असर पड़ता है। ऐसे में आपातकाल में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना कठिन हो जाता है। शिमला में शनिवार रात के बर्फबारी हो रही है, अधिकांश रास्ते में बंद हो गए हैं। ऐसे में एक गर्भवती महिला के लिए शिमला पुलिस फरिश्ता बन कर पहुंची।शिमला पुलिस ने तारापुर, मशोबरा से एक गर्भवती महिला शिवांगी पत्नी अश्विनी कुमार निवासी अणू ,तहसील ठियोग जिला शिमला के कमला नेहरू अस्पताल , शिमला तक पहुंचाया। शिमला पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है किकिसी भी आपात स्थिति के मामले में 01772812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन पर संपर्क कर सकते हैं। जाहिर है शिमला में बर्फबारी के चलते सड़कें अवरुद्ध हैं। हालांकि सड़कों पर से बर्फ को हटाने का काम चला हुआ है लेकिन मौसम खराब होने के कारण कार्य में बादा भी आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी, ड्राइवर के संक्रमित आने पर करवाया टेस्ट
Next post करुणामूलक संघ का हौसला- बर्फबारी के बीच मौत से टकराएंगे पर जीत कर घर जाएंगे
Close