मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह किस्मत के धनी… कांग्रेस पार्टी के भीतर और भाजपा को सिखाया राजनीति का सबक July 13, 2024July 13, 2024
मुख्यमंत्री और सरकार बिलासपुर गोलीकांड के दोषियों को बचाने में जुटी…. भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल June 25, 2024
Uncategorized हिमाचल पुलिस भर्ती मामले पर एनएसयूआई ने फूंका सीएम का पुतला, पुलिस से हुई हाथापाई news07liveMay 7, 2022 Spread the love शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर पुतला छीनने आई पुलिस के साथ एनएसयूआई की बहसबाजीशिमला। विमल शर्मा हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश सरकार ने इसे रद्द कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। प्रदेश कांग्रेस और युवा कांग्रेस के अलावा एनएसयूआई सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है। शनिवार को शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर छात्र संगठन एनएसयूआई प्रदर्शन करने पहुंची।प्रदर्शन के दौरान जब एनएसयूआई के कार्यकर्ता सीएम जयराम ठाकुर का पुतला फूंकने की कोशिश करने लगे तो पुलिस के कर्मचारी वहां पहुंच गए और पुतले को छीनने की कोशिश की। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई और काफी देर तक दोनों में बहसबाजी होती रही, आखिरकार बहसबाजी के बीच ही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीएम जयराम ठाकुर का पुतला फूंका।एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छत्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है ओर सरकार इस परीक्षा को रद्द कर देती है। इससे पहले भी प्रदेश में कई भर्तियों के पेपर लीक हुए हैं। उन्होंने सरकार पर प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ अपने चहेतों को नौकरी देने का काम कर रही है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भी सीएम के ओएसडी के रिश्तेदारों को मॉडल स्कूल में बिना किसी परीक्षा के नौकरियां दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले की जांच सीबीआई करे या फिर इस मामले की न्यायिक जांच करें। यदि जल्द ही सरकार इसकी जांच नहीं करती तो युवा