हिमाचल में 1100 के पार पहुंचे घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम, 50 रुपए बढ़ी कीमतें
गैस कंपनियों ने 50 रुपए बढ़ाए प्रति सिलेंडर दाम, व्यावसायिक सिलेंडर 9 रुपए
शिमला। हिमाचल में महंगाई लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल डीजल के साथ एलपीजी सिलेंडर के दामों बेतहाशा वृद्धि हो रही है। करीब 20 दिन में एलपीजी सिलेंडर के दूसरी बार दाम बढ़ गए हैं। आज के बढ़े दामों के साथ ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 11 सौ के पार पहुंच गए हैं। हिमाचल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही अब लोगों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए 1101 रुपए चुकाने होंगे।गैस कंपनियों ने घरेलू एलपीजी के दाम में प्रति सिलिंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। बता दें कि गैस कंपनियों पहली मई से दामों में बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन आज यानी शनिवार सुबह ही गैस कंपनियों ने घरेलू एलपीजी प्रति सिलेंडर के दाम में 50 रुपए का इजाफा कर दिया है। अब गैस सिलिंडर का दाम 1044 रुपये पहुंच गया है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को 57 रुपए होम डिलीवरी का शुल्क चुकाना होगा। हालांकि इसमें से उपभोक्ताओं को 31 रुपए सब्सिडी के रूप में वापस मिल जाएंगे। इससे पूर्व 22 मार्च को पांच माह बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम नौ रुपये कम हुए हैं। अब व्यावसायिक सिलेंडर लेने के लिए 2527 रुपए चुकाने पड़ेंगे।